संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा- पाकिस्तान समेत सभी देशों के साथ 'सामान्य' दोस्ताना संबंध चाहते हैं हम एजेंसी Last Updated: 12 Jun 2021 12:41 PM (IST) FOLLOW US: भारत का अभी गैर-स्थायी सदस्य के तौर पर सुरक्षा परिषद का दो साल का कार्यकाल है. भारत ने कहा कि 15 देशों की परिषद के सदस्य के तौर पर वह अन्य निर्वाचित सदस्यों के साथ कामकाज के तरीकों में सुधार लाने के अपने प्रयास जारी रखेगा. संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि वह पाकिस्तान समेत सभी देशों के साथ 'सामान्य' दोस्ताना संबंध चाहता है और यह जिम्मेदारी इस्लामाबाद की है वह एक 'अनुकूल माहौल' पैदा करे. साथ ही अपने क्षेत्र का किसी भी तरीके से भारत के खिलाफ सीमापार आतंकवाद के लिए इस्तेमाल न होने दे. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर आर मधुसूदन ने यह टिप्पणी शुक्रवार को '2020 के लिए सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट' पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कीं. मधुसूदन ने महासभा में कहा, "भारत, पाकिस्तान समेत सभी देशों के साथ सामान्य दोस्ताना संबंध चाहता है. ...
Posts
Showing posts from June, 2021